सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में बुधवार को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर के सभाकक्ष में राजपत्रित पुलिस अधिकारियो समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से प्राप्त कर समीक्षा की गई, साथ ही म्यूल एकाउंट, आईटी के लाम्बित मामलों की भी समीक्षा करते हुए अभियुक्त को नोटिस तामिल कराये जाने पश्चात मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचकों को प्रकरण को अनावश्यक लंबित ना रखने की सख्त समझाईस दी गई। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक ड्राईविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए, ड्राइविंग लाइसेंस की कार्यवाही कई बिन्दुओ मे की जाती है, जिसका सभी थाना/चौकी प्रभारी पालन कर कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों को हृ्रस्नढ्ढस् मे एंट्री बढ़ाने एवं गिरफ्तार शुदा व्यक्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने निर्देशित किया गया, सभी थाना/चौकी स्तर पर प्रभारीगण अपने अपने अपने थाना/चौकी अंतर्गत निवासरत निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, आदतन बदमाश एवं अन्य आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की फिंगरप्रिंट लेकर सिस्टम मे अधतन करने के निर्देश दिए गए, थाना/चौकी प्रभारियों को ऑनलाइन पोर्टल की महत्त्वता को बताया गया साथ ही सभी ऑनलाइन पोर्टल को प्रतिदिन चेक करने, अपडेट करने एवं थाना/चौकी प्रभारियों को स्वयं पोर्टल का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही थाना/चौकी मे कार्यरत सीसीटीएनएस कार्य मे शामिल अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिए गए।
धनतेरस एवं दीपावली त्योहारों को संज्ञान मे लेकर शहर मे तगडी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सभी प्रमुख चौक चौराहो मे पुलिस टीम को उपस्थित रखने सहित शाम एवं रात में पुलिस टीम को शहर के प्रमुख मार्गो मे ड्यूटी मे उपस्थित रखने के निर्देश दिए गए, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो एवं त्योहारों के दौरान शहर मे नाकेबंदी की प्रभावी व्यवस्था बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही त्योहारों से पूर्व समय पर फटाका लाइसेंस हेतु जांच प्रतिवेदन कार्यालय भेजनें के निर्देश दिए गए, जांच प्रतिवेदन अनावश्यक लाम्बित नहीं रखने के सख्त निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान वीसीएनबी एंट्री में बेहतर कार्य करने वाले समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही मालखाना एंट्री को समय पर अधतन किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए। एंट्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने हेतु निर्देशित किया गया ।


