सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। दो गुम नाबालिगों को एक घंटे के अंदर पुलिस टीम ने सुरक्षित रूप से बरामद किया।
आज थाना गांधीनगर अंतर्गत बनारस रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज के पास 2 अबोध नाबालिगों को बिना किसी परिजनों के अकेले घूमता देखकर शहर के एक संवेदनशील नागरिक आयुष पटेल नवापारा थाना गांधीनगर द्वारा पुलिस टीम एवं आस पास के दुकानदार एवं रहवासी को सूचित करते हुए बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर बरामद कर थाना लाया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही कर नाबालिगो के परिजनों को तत्काल खोज कर सुरक्षित रूप से सुपुर्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा बच्चों से उनके परिजनों के सम्बन्ध मे पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही थी, एवं विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से बच्चों के परिजनों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयासों से 01 घंटे के अंदर दोनों गुम नाबालिगों के परिजनों की पहचान कर ली गई।
बच्चों के थाना गांधीनगर मे होने की सूचना पर परिजन थाना पहुचे एवं अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर आनंदित हुए और सरगुजा पुलिस एवं संवेदनशील नागरिक के प्रति अपना आभार प्रकट किया।


