सरगुजा

बच्चों को पीटने से नाराज पति ने की थी हत्या, गिरफ्तार
07-Oct-2025 10:47 PM
बच्चों को पीटने से नाराज पति ने की थी हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 अक्टूबर। बच्चों से मारपीट करने की बात से नाराज होकर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सूचक प्रीति सिंह निवासी डिगमा यादवपारा थाना गांधीनगर ने 5 अक्टूबर को थाना गांधीनगर आकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराई कि सूचक ग्राम डिगमा की सरपंच है, 4 अक्टूबर की शाम 6 बजे सूचक को सूचना मिली कि ग्राम डिगमा सहादनपारा की निवासी शीला सोन्हा की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। उक्त सूचना पर मौक़े पर जाकर देखी तो शीला सोन्हा का शव उसके घर के बेड पर पड़ा हुआ था। सूचक की रिपोर्ट पर मामले मे मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया।

जांच में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया। मामले के प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेख कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर पीएम रिपोर्ट की क्यूरी डॉक्टर से कराई गई एवं मर्ग जांच पर पाया गया कि 4 अक्टूबर की शाम शीला सोन्हा के द्वारा अपने छोटे बच्चे को मारने के दौरान आरोपी मृतिका का पति उमाशंकर सोन्हा आवेशित होकर अपनी पत्नी को बच्चे से मारपीट कर रही ही कहते हुए गाली गलौज कर गला दबाकर पटक दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई तथा पीएम रिपोर्ट में मृत्यू की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया है। आरोपी उमाशंकर सोन्हा डिगमा सहादनपारा के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी द्वारा अपना नाम उमाशंकर सोन्हा  डिगमा सहादनपारा थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बच्चों को मारने की बात से नाराज होकर अपनी पत्नी का गला दबाकर पटक कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट