सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,29 सितंबर। नाबालिग के साथ रेप करके आपत्तिजनक विडिओ बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल मय सिम जप्त किया है।
प्रार्थिया ने 10 जुलाई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घुटरापारा अंबिकापुर निवासी आदित्य सोनकर द्वारा प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी को पसंद करने की बात बोलते हुए शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर जबरन रेप की घटना कारित किया है, एवं पीडि़ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पीडि़ता का कथन लेखबद्ध कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था,पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी आदित्य सोनकर को महाराष्ट्र से पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम आदित्य सोनकर विलक्षण कॉलोनी घुटरापारा अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल मय सिम जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


