सरगुजा

हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
27-Sep-2025 9:48 PM
हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 सितंबर। हत्या के प्रयास मामले के आरोपी को दरिमा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थीया तारा पैकरा निवासी नान दमाली बंधानपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अगस्त से कुछ दिनों पूर्व प्रार्थिया के उड़द फसल को सुमित पैकरा के गाय बकरी खाकर नुकसान कर दिया था, उसी बात को लेकर सुमित आया और प्रार्थिया के पति को बोला कि मेरा गाय बकरी तुम्हारा कितना फसल को खाया है, जिसके लिये तुम बोल रहे हो बोलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारकर फेंक देने की धमकी देकर वहीं पास पड़े पत्थर से फेंक कर प्रार्थिया के नाबालिग लंडक़ा को मारा और घर भाग गया, जो परिजनों द्वारा नाबालिग लडक़े को जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाकर भर्ती कराकर इलाज कराये है वहां से रायपुर रेफर करने पर इलाज हेतु रायपुर ले गये थे, वहां 3 दिन इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज करने पर 12 अगस्त को वापस घर ले कर आये है और प्रार्थिया द्वारा वापस आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आहत नाबालिग के परिजनों का कथन लेख कर प्रकरण के आहत नाबालिग का बेड हेड टिकट प्राप्त कर आहत को आयी चोटों का क्यूरी कराया गया, क्यूरी रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा आहत को आयी चोट गंभीर प्रकृति का होना लेख किये जाने पर प्रकरण में धारा 109 बीएनएस जोड़ कर मामले के आरोपी सुमित सिंह की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की।

आरोपी द्वारा अपना नाम सुमित सिंह पैकरा नान दमाली बंधानपारा थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त पत्थर जब्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट