सरगुजा

के आर टेक्निकल महाविद्यालय में डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां
27-Sep-2025 9:45 PM
के आर टेक्निकल महाविद्यालय में डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 सितंबर। के आर टेक्निकल महाविद्यालय परिसर में नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति, आनंद और भारतीय संस्कृति के रंगों से सराबोर हो उठा। माँ दुर्गा के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. उत्तम सिंह (संजीवनी चिकित्सालय, अंबिकापुर), निदेशक डॉ. रीनू जैन तथा प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा उपस्थित रहे। उत्सव का वातावरण पारंपरिक संगीत, गरबा और डांडिया की मनोहारी धुनों से जीवंत हो उठा।

छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों में सुसज्जित होकर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। डांडिया नृत्य की लय पर कदम थिरकाते प्रतिभागियों ने नवरात्रि की शक्ति, भक्ति और उत्साह को साकार कर दिया। प्रत्येक समूह को पाँच से सात मिनट का समय दिया गया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और सामूहिक तालमेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुतियों का बारीकी से मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की। परिणामों के अनुसार प्रथम स्थान एस-2, द्वितीय स्थान एस-4, तृतीय स्थान एस-1 तथा चतुर्थ स्थान एस-3 समूह को प्राप्त हुआ।

प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि नवरात्रि केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि शक्ति, संयम और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देती है। मुख्य अतिथि डॉ. उत्तम सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) जैसे तकनीकी साधनों का सही दिशा में उपयोग करने पर भी बल दिया। निदेशक डॉ. रीनू जैन ने डॉ. सिंह को आगामी स्वास्थ्य शिविर के लिए आमंत्रित किया और सभी को नवरात्रि व दशहरा की शुभकामनाएँ दीं।

अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को उल्लास, आस्था और भारतीय परंपरा की गरिमा से भर दिया। मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री विनितेश गुप्ता ने किया।


अन्य पोस्ट