सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 सितंबर। विकासखंड भैयाथान में स्थापित धान उपार्जन कुर्रिडीह में अब तक सुविधाएं शून्य हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत कुर्रिडीह सरपंच अमर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2023 में कुर्रिडीह धान उपार्जन केंद्र खोला गया था। धान उपार्जन केंद्र खोलने के बाद न तो यहाँ कार्यालय भवन बनवाया गया और न ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहाता का निर्माण किया गया है, वहीं शेड गोदाम, चबूतरा का निर्माण भी नहीं कराया गया है। खुले मैदान में धान खरीदी की व्यवस्था बनाई जाती है। ग्रामीणों ने यहाँ सुविधाएं प्रदान करने की मांग शासन-प्रशासन की है।
उल्लेखनीय है कि इस धान उपार्जन केंद्र में ग्राम पंचायत बस्कर, कुर्रिडीह, कुसमुसी, रजौली पारा के 523 किसानों के धान की खरीदी की जाती है।
इस दौरान कैलाश मरावी, मिलन सिंह, राम लाल, मोहन राम, मन्नू सिंह, मंगल सिंह, ननका, मद राखन, शिव बचन, राजेश सिंह, राम चरण सिंह, महेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, मोहर साय, पूरन सिंह पोर्ते, अनिल सिंह, शंख लाल, समय लाल, भैया लाल, जय सिंह, हीरा लाल, शोभनाथ सिंह, हेमंत सरुता, विजय प्रताप सिंह अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


