सरगुजा

रैली निकाल मानव श्रृंखला बना स्वच्छता का संदेश
26-Sep-2025 10:39 PM
रैली निकाल मानव श्रृंखला  बना स्वच्छता का संदेश

लुण्ड्रा, 26 सितंबर। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत मुख्यालय लुण्ड्रा  में 25 सितम्बर गुरुवार को  भव्य सामूहिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया एवं स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति संदेश देकर जन जागरुक करते हुए सामूहिक रूप से बाजार स्थल की साफ सफाई की गई एवं स्वच्छता को लेकर शपथ ली गई। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों तक सभी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा मानव श्रृंखला बना स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम  विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज , सोमर साय सरपंच लुण्ड्रा के अध्यक्षता में, तथा देव सिंह पैकरा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा,  सुरेश नागेश सरपंच डडग़ांव, , रवि कुमार बानी उप सरपंच लुण्ड्रा दामोदर सिंह सचिव लुण्ड्रा एवं पंच सहदेव राम, राकेश सिंह, प्रकाश सिंह, शनि राम, स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओ, के अलावा  शासकीय बालक उच्च. माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा, शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा के छात्र छात्राओं, प्राचार्य, अध्यापक अध्यापिका एवं अन्य जनप्रतिनिधि, महिला, पुरुषों के उपस्थिति में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और नियमित रूप से स्वच्छता को अपनाने हेतु बृहद मानव श्रृंखला का निर्माण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्रों के द्वारा लुण्ड्रा बाजार को स्वच्छता श्रमदान से सफाई कर लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी स्थान पर  कचरा न फैलाए कचरा के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज ने कहा कि स्वस्थ लुण्ड्रा का निर्माण तभी संभव है जब हम सब इसे एक सरकारी कार्यक्रम  ना मानकर स्वच्छता को केवल एक आदत ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार  मानते हुए  यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर सफाई की जिम्मेदारी उठाए तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित रूप से दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर आज से  10 साल पहले जो अभियान शुरू किया था वह आज जनआन्दोलन का स्वरूप बन गया है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा  का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि जनभागीदारी के माध्यम से जागरुकता बढ़ाना भी है इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने झाड़ू लगा बाजार स्थल की सफाई भी की और संपूर्ण स्वच्छता का संकल्प भी लिया।


अन्य पोस्ट