सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,26 सितंबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतापपुर बस स्टैंड परिसर में स्थापित माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा आस्था और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सुबह-शाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। माता रानी की झलक पाते ही भक्तों के चेहरे पर भक्ति और उत्साह झलक उठता है।
पंडाल परिसर में प्रतिदिन अलग-अलग श्रद्धालुओं की ओर से महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में माँ वैष्णवी जागरण मंच के कलाकार सुप्रसिद्ध भजन गायक बबीता विश्वास की टीम द्वारा भव्य जगराता और भाव-झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें बिग साइज बजरंगबली, मां दुर्गा मां काली, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण की झांकियां ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
जगराते में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने माता रानी की महिमा का गुणगान करते हुए एक से बढक़र एक प्रस्तुतियाँ दीं। देर रात तक गूंजते भजनों और तालियों की गडग़ड़ाहट ने पंडाल को दिव्य रंग में रंग दिया। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर माता रानी के जयकारे लगाते रहे।
यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, जहाँ आस्था, संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। और जगराता कार्यक्रम को प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह ने मां दुर्गा पूजा समिति को भेंट किया, जहां लोगों ने विधायक की प्रशंसा की।
आयोजन समिति में राजेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अरविंद जयसवाल, अनमोल शर्मा, मुकेश तायल, कमलेश गुप्ता, गुलाब तिवारी, अक्षय तिवारी,, संजय जयसवाल, नवीन सोनू जायसवाल,अंकित जायसवाल, अमित सोनी,सोनू कश्यप, बुली अग्रवाल, आनंद शुक्ला,सीबू सिंह ,समलेश गुप्ता, सूर्या जायसवाल, अजय , काजू कश्यप, गोलू अग्रवाल, शेखर शर्मा, सोनू रजक, शुभम कश्यप, रूपम मित्तल, अरमान शर्मा, अंकित रजक, गोलू जयसवाल, सहित बड़ी हजारों की संख्यामें महिला एवं पुरुष बच्चे उपस्थित थे।


