सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 24 सितम्बर। सुकमा जिला मुख्यालय के ग्राम एलगनार पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा समय पर न मिल पाने के कारण 2 ग्रामीणों की मौत का मामला सामने आया है। वजह गांव में मुख्य मार्ग में जाने के लिए सडक़ और पुलिया न होने के कारण स्वास्थ्य सुविधा समय पर नहीं मिल पाई।
आजादी के बाद भी गांवों में सडक़ और पुलिया न होने के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना कर जीवन यापन करने को ग्रामीण मजबूर हैं।
उसी वजह से एक परिणाम आज सामने आया, जो बीमार ग्रामीण हेमबती बघेल, कोया पोडियामी कोटा पदर ग्राम एलगनार पंचायत का इलाज सही समय पर न होने के कारण उनकी मृत्यु हुई।
आए दिन गांव की ऐसी तस्वीर सामने आती है जो काफी दर्दनाक होती है, जहां तक गाड़ी का जाना संभव नहीं, वहां से ग्रामीण चारपाई पर मरीज को कंधे लादकर संघर्ष कर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पैदल चलकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं।


