सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 सितंबर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 20 सितम्बर को अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। संसद के एक अधिनियम के तहत वर्ष 1985 में स्थापित इग्नू ने पिछले चार दशकों में लाखों विद्यार्थियों तक शिक्षा के द्वार खोले हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सुलभता, समावेशिता एवं नवाचार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
इस अवसर पर के आर टेक्निकल कॉलेज के निर्देशिका डॉक्टर रीनू जैन ने छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ, पूर्व विद्यार्थियों एवं सहयोगियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और प्रयासों ने इग्नू को खुली और दूरस्थ शिक्षा का वैश्विक अग्रणी संस्थान बनाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में इग्नू ज्ञान और सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित करेगा। केआर टेक्निकल कॉलेज, संजय नगर, सरगुजा डिवीजन (अध्ययन केंद्र 35145) ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर इग्नू परिवार को शुभकामनाएँ दीं।
और कहा कि यह दिन शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू के योगदान को याद करने का गर्व का क्षण है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 30 सितम्बर तक विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू विद्यार्थियों को खुले एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसके अंतर्गत रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ सामान्य शिक्षा के विविध कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
केआर टेक्निकल कॉलेज, अध्ययन केंद्र 35145, संजय नगर, सरगुजा ने रजत सिंह सर से जानकारी लेवे और विद्यार्थी अधिक जानकारी और प्रवेश के लिए 222.द्बद्दठ्ठशह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर भीआवेदन कर सकते हैं।


