सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 22 सितंबर। वन परिक्षेत्र सीतापुर में एक हाथी सोमवार की सुबह गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में गिरने के बाद हाथी जोर-जोर से चिंघाडऩे लगा। हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने जेसीबी के सहारे रास्ता बनाकर हाथी को कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि यह गड्डा कुछ दिन पूर्व एक ग्रामीण ने कुआं निर्माण के लिए करवाया था जिसमें हाथी गिर गया था।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र सीतापुर के ग्राम सरगा में सोमवार की सुबह हाथी लगभग 20 फीट के गड्ढे में गिरकर फंस गया। हाथी को बाहर निकालने के लिए वन विभाग ने कुएं के बगल में जेसीबी से रास्ता बनाया। जिसके बाद हाथी गड्ढे से बाहर निकल गया और जंगल की ओर चला गया।
बताया जा रहा है कि सीतापुर एवं मैनपाट वन परिक्षेत्र में 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, इसी दल से एक हाथी बिछड़ गया और सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा पहुंच गया व कुआं बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया।


