सरगुजा

जैन मैत्री संघ अम्बिकापुर का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
22-Sep-2025 11:10 PM
जैन मैत्री संघ अम्बिकापुर का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 सितंबर। जैन मैत्री संघ अम्बिकापुर (न्यास) के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक श्री चन्द्रप्रभु तेेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर, अम्बिकापुर परिसर में आयोजित हुआ।

शिविर में जैन समाज के लोग के अलावा अन्य समुदाय के बूढ़े बच्चे महिला वर्गों ने अपना स्वास्थ्य का चेकअप कराया। प्रारंभ में जन्मतिथि संघ के अध्यक्ष विक्रांत जैन और प्रमाणिक पाठशाला संघ के अध्यक्ष रूबी जैन ने डॉक्टर का स्वागत पुष्प से किया।

इस नि:शुल्क शिविर में हृदय रोग एवं किडनी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दी। डॉ. अभिजीत प्रसाद, हृदय रोग विशेषज्ञ (डी.एम. कार्डियोलॉजी, बी.एच.यू. वाराणसी), वरिष्ठ सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, 3 वर्ष का अनुभव जसलोक हॉस्पिटल, मुंबई।डॉ. उत्तम कुमार सिंह, किडनी रोग विशेषज्ञ (एम.डी. जनरल मेडिसिन, डी.एम. नेफ्रोलॉजी – किडनी ट्रांसप्लांट, बी.एच.यू. वाराणसी)।

शिविर में आने वाले मरीजों के लिए खून एवं पेशाब जांच पर 40 फीसदी की छूट उपलब्ध रही। जैन मैत्री संघ ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाए। में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जैन मंत्री संघ अनेक निशुल्क शिविर लगाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एमके जैन, विक्रांत जैन, राहुल जैन,डॉ. अभिजीत जैन, महावीर जैन, विकास जैन, अजीत जैन का  सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट