सरगुजा

बरसात खत्म होते ही सडक़ निर्माण का कार्य तेजी से होगा- राजेश
21-Sep-2025 10:24 PM
बरसात खत्म होते ही सडक़ निर्माण का कार्य तेजी से होगा- राजेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 सितंबर। अंबिकापुर शहर की जर्जर सडक़ों को लेकर अब शहरवासियों को राहत का भरोसा दिलाया गया है। पर्यटन मंत्री और विधायक राजेश अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा है कि बरसात खत्म होते ही सडक़ निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू किया जाएगा।

बरसात के दिनों में अंबिकापुर की सडक़ों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और धूल ने शहरवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। अंबिकापुर विधायक और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल का कहना है कि सडक़ निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब बरसात खत्म होते ही काम तीव्र गति से शुरू कर दिया जाएगा। लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि मंत्री के आश्वासन के बाद सडक़ों का काम कितनी तेज़ी से धरातल पर उतरता है और शहरवासियों को धूल और गड्ढों से कब तक राहत मिलती है।


अन्य पोस्ट