सरगुजा

अपराध दर्ज करने के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने उपमुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
21-Sep-2025 10:23 PM
अपराध दर्ज करने के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने उपमुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 सितंबर। खेल विभाग में व्यापक अनियमितता और नकली डिग्री मामले को उजागर करने वाले युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के खिलाफ आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई सरगुजा ने घड़ी चौक पर संयुक्त रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया है।

युवा कांग्रेस के भावेश शुक्ला ने बस्तर ओलंपिक में करोड़ों रुपए के ट्रैकसूट घोटाले को उजागर किया, जबकि एनएसयूआई रायपुर इकाई के जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। बजाय दोषियों पर कार्यवाही करने के प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के युवा और छात्र प्रकोष्ठ के इन पदाधिकारियों के विरुद्ध अपराध कायम करा दिया। इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर संयुक्त रूप से पुतला दहन किया।

इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को आगे कर जायज मांगों का दमन कर रही है। प्रदेश सरकार का यह कदम उन घोटालेबाजों का संरक्षण है जिनके सूत्र भाजपा से जुड़े हुए हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है।

सरकार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेना होगा अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे। घड़ी चौक पर पुतला दहन के पूर्व राजीव भवन से रैली निकली गई थी। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, हिमांशु जायसवाल, विष्णु सिहदेव, आलोक सोह, गुरुप्रीत सिद्धू, नीतीश चौरसिया, राजनोश सिंह, सतीश बारी, एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, अवनेंद्र सिंह, गौतम गुप्ता, धीरज जायसवाल, अंकित जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, ऋषिकेश मिश्रा, राधे अग्रवाल, आकाश यादव, अतुल यादव,अनमोल गोस्वामी, अंकित एक्का, अभिनव काशी, योगराज कुशवाहा, सतीश घोष, रोहन, साहिल, संजर नब्ज, आयुष सोनी, सागर सोह, आकाश जायसवाल, अरशद अंसारी, रोलर सिंह, सुजीत ,सुनील, गोविंद राम, अंशु आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट