सरगुजा
महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, स्वास्थ्य शिविर भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 20 सितंबर। राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय, ब्लड सेंटर अंबिकापुर एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत लुण्ड्रा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार 19 सितंबर को किया गया ।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी राघवेंद्र चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया वहीं रक्तदान भी बढ़-चढ़ कर किया।।
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरूपा सिंह मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष लुण्ड्रा अभिषेक पावले विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज मंडल उपाध्यक्ष लुण्ड्रा अभिषेक पावले ने किया ।
रक्तदान में नवीन शासकीय महाविद्यालय धौरपुर से अतिथि व्याख्याता श्रीमति एश्वर्य डबराल व श्रीमति पूजा गुप्ता के सहयोग से छात्र/छात्राओं द्वारा सबसे अधिक 13 यूनिट रक्तदान किया गया एवं शैलेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, लुण्ड्रा के सहयोग से 08 युनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में कुल 41 युनिट रक्तदान किया गया,सबसे प्रमुख बात यह है किइसमें से कुल 14 महिलाओं ने रक्तदान कर महती भुमिका अदा किया। समस्त रक्तदाताओं को आयोजक खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र चौबे द्वारा फल, जूस एवं पुष्पगुच्छ प्रदाय कर धन्यवाद अर्पित किया गया ।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं हेतु विशेष रूप से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र की कुल 216 महिला एवं 90 पुरूष कुल 306 हितग्राहियों को स्वास्थ्यगत् परीक्षण एवं चिकित्सीय सेवा व परामर्श प्रदाय कर लाभांवित किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 133 गर्भवती जांच, बी.पी. जांच 155, शुगर जांच 159, हिमोग्लोबिन जांच 133, नेत्र परीक्षण अन्तर्गत कुल 58 मरीज जिसमें मोतियाबिन्द के 13 मरीज व रिफेक्टीव एरर के 13 व प्रेस बायोफिक के 17 मरीज, कुष्ठ के एवं संभावित 09 केस व नवीन आयुष्मान कार्ड निर्माण 13 किया गया ।


