सरगुजा

अगले वर्ष से नागरिक सेवा समिति ने विजय दशमी पर्व के समस्त आयोजन पृथक से करने का लिया निर्णय
20-Sep-2025 10:19 PM
अगले वर्ष से नागरिक सेवा समिति ने विजय दशमी पर्व के समस्त आयोजन पृथक से करने का लिया निर्णय

अंबिकापुर, 20 सितंबर। विजय दशमी (दशहरा) पर्व एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर 18 सितंबर को नागरिक सेवा समिति कि बैठक हुई,जिसमें उक्त आयोजन को लेकर चर्चा हुई।

सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगण ने विचार प्रकट करते हुए कहा -चंूकि नागरिक सेवा समिति का पंजीयन हो चुका है, यह एक पंजीकृत संस्था हैं, इसलिए नागरिक सेवा समिति को समस्त आयोजन पृथक से स्वत: आयोजित करना चाहिए,चूकि: कई वरिष्ठ सदस्य पितृपक्ष एवं पारिवारिक अनुष्ठान में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं थे। अत: अगले वर्ष से विजय दशमी पर्व के समस्त आयोजन पृथक आयोजित करने सबंधित निर्णय नागरिक सेवा समिति की अगामी बैठक में रखकर निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया है तथा अन्य आने वाले त्योहारों पर अन्य आयोजन भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अजय अग्रवाल, सफी अहमद, आलोक दुबे, राजीव अग्रवाल, सिनु जायसवाल, द्वितेन्द्र मिश्रा, सुशील गोयल, जेपी. श्रीवास्तव, प्रवीण जायसवाल, रिषभ अग्रवाल एवं सभी पदधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट