सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव: बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, युवाओं ने रैंप वॉक में बिखेरा जलवा
19-Sep-2025 9:06 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव: बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, युवाओं ने रैंप वॉक में बिखेरा जलवा

मिस्टर अग्रवाल, मिस अग्रवाल, कपल ऑफ़ द ईयर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 सितंबर। अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रोज़ाना किया जा रहा है। बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे 2 वर्गो में संपन्न करवाया गया। जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग में 8 साल से 15 साल के बालक बालिकाओं ने व सीनियर में 15 से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी.कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली।

इसी प्रकार फैमिली गेम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें 60 टीमों ने भाग लिया।फैमिली गेम प्रतियोगिता में अलग-अलग टीमों को विभिन्न खेलों के माध्यम से तीन राउंड में प्रतियोगिता संपन्न कराई। निशाना लगाओ प्रतियोगिता में भी समाज के बच्चों व बड़ों ने निशाना लगाया।

 शाम शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पापा मेरे सुपरस्टार,मिस्टर अग्रवाल,मिस अग्रवाल,कपल ऑफ़ द ईयर का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें अलग-अलग राउंड में प्रत्येक प्रतिभागियों को अलग-अलग वेशभूषा के साथ अपनी प्रतिभा दिखानी थी जिसमें समाज के युवक युवतियों के साथ-साथ महिलाओं व जोडिय़ों ने भी हिस्सा लिया।महिलाओं ने जोड़ी कमाल की प्रतियोगिता भी कराई थी जिसमें जोड़ी बनाकर के महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी.धर्म के ज्ञान हेतु प्रायोजित धर्म का ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रतिभागियों को अलग-अलग धर्म सम्बंधित टास्क दिए गए थे जिनके बारे में प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का वर्धन किया।छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्हडिय़ा चलकर गुल्हारिया चलो प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे बच्चों की उम्र 6महीने से साल भर के थे।बिन्द और बिंदनी बनो प्रतियोगिता में महिलाएं बिन्द बीनणी बन कर आई जो की आकर्षण का केंद्र था।पूरे आयोजन में हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।10वीं 12वीं व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को इनाम भी वितरण किया गया।

कार्यक्रमों के दौरान अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,सचिव संजय अग्रवाल,सह सचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखा परीक्षक संजय जालान, सलाहकार मनोज जैन,प्रवक्ता मनोज अग्रवाल,रवि गर्ग,विनोद अग्रवाल,जन्म अग्रवाल, दिनेश गर्ग,चिराग गर्ग ,महिला सभा से अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीनू गोयल, उपाध्यक्ष रंजीता गर्ग, सचिव गरिमा गोयल, सहसचिव ममता जैन, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, रंजू अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल,सरिता सुल्तानिया,रजनी जैन, कविता गर्ग, मधु गर्ग,कविता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल,सीमा गर्ग,मनीषा गोयल, युवा मंच से अध्यक्ष यश गर्ग,उपाध्यक्ष अतुल बंसल, वैभव अग्रवाल, सचिव तनीष गर्ग,सह सचिव अंश केडिया, सहसचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, प्रवक्ता समय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल,कार्यकारिणी प्रमुख हर्ष केडिया, रवि अग्रवाल,उज्जवल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल,आरयू गर्ग, सुजल अग्रवाल,युवती मंच से अध्यक्ष शिखा अग्रवाल, युक्ति अग्रवाल, सृस्टि अग्रवाल, प्राची जालान, वैष्णवी अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट