सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 सितंबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग ने नगर के नजदीक हर्राटिकरा ग्राम में 101 पीपल के पौधों का रोपण किया।यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर तथा उनके आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज तथा अध्यक्षता राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है। इससे आने वाली पीढिय़ों को भी लाभ होगा तथा यह एक प्रकार से मानव सेवा ही है।
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि अंबिकापुर नगर की जनसंख्या बढ़ती जा रही है, शहर के नजदीक इतनी बड़ी संख्या में पीपल के वृक्ष होने से शुद्ध वातावरण आने वाले सालों तक रहेगा। उन्होंने इसकी सुरक्षा पर भी जोर दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि राज्य युवा आयोग विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सक्रियता से कम कर रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उनकी प्रेरणा से कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया। पूरे प्रदेश में युवाओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्पित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग राजनैतिक, अधिवक्ता, डॉक्टर, समाज प्रमुख, पत्रकार तथा सामाजिक कार्य कर रहे लोगों को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विकास शुक्ला चंदन ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा सरगुजा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा साहित्यकार श्याम कश्यप बेचैन डॉ संजय गोयल, डॉ योगेंद्र सिंह गहरवार, डॉ अंकिता गोयल,अधिवक्ता अशोक दुबे,धनंजय मिश्रा,शिवशंकर सिंह, उरांव समाज से वंशीधर उरांव आदि शामिल थे।


