सरगुजा

एनएचएम कर्मियों का जेल भरो आंदोलन
18-Sep-2025 11:14 PM
 एनएचएम कर्मियों का  जेल भरो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 सितंबर। सरगुजा संभाग के एनएचएम कर्मचारियों ने आज अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में जेल भरो आंदोलन किया गया, वहीं नारेबाजी के साथ बड़ी संख्या में एनएचएम कर्मचारियों ने गिरफ्तारी भी दी।

दरअसल, लंबे समय से हड़ताल पर बैठे हुए एनएचएम कर्मचारियों 10 सूत्रीय मांग को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं । कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर  वैश्विक महामारी के दौरान में इनके द्वारा सेवाएं दी गई है, बावजूद इनके मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि कई कर्मचारियों पर राज्य शासन बर्खास्तगी की कार्रवाई भी कर चुकी है इसके बावजूद भी एचएम कर्मचारी अपने हड़ताल पर पड़े हुए हैं और आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट