सरगुजा

जब सडक़ पर अचानक आ धमके चुड़ैल और राक्षस, स्पाइडर मैन छतों पर, वहीं माता काली के लोग आशीर्वाद लेते दिखे
17-Sep-2025 10:00 PM
जब सडक़ पर अचानक आ धमके चुड़ैल और राक्षस, स्पाइडर मैन छतों पर, वहीं माता काली के लोग आशीर्वाद लेते दिखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

अंबिकापुर, 17 सितंबर। अंबिकापुर की सडक़ों पर सोमवार को अचानक डर का माहौल तब हो गया जब राक्षस, चुड़ैल,भूत देख लोग डर से इधर उधर भागते नजऱ आये। अग्रसेन जयंती महोत्सव श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लोग बहरूपिया बन शहर के मुख्य मार्ग पर निकले। लक्ष्मी किन्नर बन सडक़ों पर लोगों को दुवाएं दी तो छोटा सा बच्चा भिखारी की भूमिका में भीख मांगते नजऱ आया। चुड़ैल, राक्षस, व भूत ने तो सबको डरा ही दिया। बाबा बने युवक ने सभी को रास्ते भर टोटके करके दिखाए तो माता काली के लोग आशीर्वाद लेते दिखे। स्पाइडर मैन लोगों की छतों व गाडिय़ों पर दिखाई दिया तो पागल ने सभी को परेशान किया। एक पल के लिए लोगों को समझ ही नहीं आया की क्या हो रहा है।

बहरूपिया प्रतियोगिता में बने प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन गुरुनानक चौक से प्रारम्भ कर मुख्य मार्ग महामाया चौक,सदर रोड, अग्रसेन चौक होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचे।

जयंती महोत्सव में मंगलवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बहुत सी टीमों ने हिस्सा लिए। बच्चों हेतु रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे सेकड़ों बच्चों ने भाग लिए। कब्बड्डी व फॅमिली गेम प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में संपन्न हुई। महिलाओं के भी कार्यक्रम रखे गए थे जिसमे शादी की सूटकेस सजाओ, म्यूजिकल हाउजी, सीन प्ले प्रतियोगिता में महिलाओ व बालिकाओं ने बच चढ़ कर हिस्सा लिया।सीन प्ले में पुराने ज़माने के एक्ट स्टेज में किये गए।

कार्यक्रमों में मुख्यरूप से सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल,सहसचिव घनश्याम गर्ग, पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखपरीक्षक संजय जालान, सलाहकार मनोज जैन, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल,भोजन प्रभारी विनोद अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अमरजीत अग्रवाल,आशीष तायल, विजय बंसल, जन्म अग्रवाल,युवा मंच अध्यक्ष यश गर्ग, महिला सभा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, अस्वनी गर्ग,सचिन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विमला अग्रवाल, ममता गोयल, नीलिमा गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल,सेनु अग्रवाल, रंजीता गर्ग, गरिमा अग्रवाल, ममता जैन, ममता गोयल, शारदा गर्ग, युवा मंच के वैभव अग्रवाल, तानिश गर्ग, अतुल बंसल, राहुल अग्रवाल, निखिल गोयल, युवती मंच की अध्यक्ष सीखा अग्रवाल, युक्ति गोयल,साक्षा गोयल , वैशाली गोयल व अन्य सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट