सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं भारतीय जनता पार्टी सीतापुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, और प्रधानमंत्री के द्वारा देशवासियों के लिए दिए जा रहे भाषण को सुना।
इसके उपरांत बीजेपी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,एवं कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्पिटल परिसर में ही केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को फल वितरण किया गया एवं विधायक ने सभी मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इसके उपरांत विधायक प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर बीजेपी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया,और सभी लोगों से रक्त दान करने का अनुरोध किया,ताकि जरूरत मंद लोगों की मदद की जा सके,,वही रक्त दान शिविर में बीजेपी के लोगों ने रक्तदान किया।


