सरगुजा

एसडीओपी पर महिला ने रेप और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
16-Sep-2025 10:09 PM
एसडीओपी पर महिला ने रेप और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

अंबिकापुर महिला थाना में अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 सितंबर। बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन पर बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप रायपुर की एक महिला ने लगाया है। महिला की शिकायत पर सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा के निर्देश पर अंबिकापुर महिला थाना में एसडीओपी याकूब मेमन के विरुद्ध शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक एसडीओपी बलरामपुर याकूब मेमन के विरुद्ध धारा 64(2) के तहत और धारा 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

मामले की जांच के लिए केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है, आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी। वहीं इस मामले को लेकर एसडीओपी याकूब मेमन ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला पर भावनात्मक रूप से नजदीक आकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है।

महिला के शिकायत अनुसार वह पूर्व में याकूब मेमन के रायपुर टिकरापारा में स्थित किराए के मकान में रहती थी। आरोप है कि इसी दौरान याकूब मेमन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया करता था। पीडि़ता ने शिकायत में यह भी बताया है कि वह याकूब मेमन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती रहती थी।

पीडि़त महिला ने बताया कि वह मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह बलरामपुर पुलिस के पास भी गई, लेकिन यहां भी उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद वह सरगुजा रेंज आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंची और फिर अंबिकापुर महिला थाना में शून्य पर अपराध दर्ज कर जांच हेतु रायपुर पुलिस के पास भेजा गया है।

वहीं एसडीओपी याकूब मेमन ने आईजी सरगुजा रेंज से शिकायत की है कि महिला अपने पति के बीमार रहने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहकर फोन पर मदद मांगी, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन तरीके से आर्थिक सहायता की। इसके बाद उक्त महिला ने उन्हें झांसे में लेकर  भावनात्मक रूप से नजदीक आई। कुछ महीने पूर्व वह बलरामपुर आई थी और तीन दिन उनके मकान में भी रुकी और फिर जबरन संबंध बनाया। इसी दौरान महिला ने जानबूझकर अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया और फिर उन्हें ब्लैकमेलिंग करने लगी।

एसडीओपी द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लेकर महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनके शासकीय आवास में आकर रुपए लिए। अब तक वह ऑनलाइन व नकद मिलाकर कुल डेढ़ लाख रुपए ले चुकी है। इसके पश्चात महिला ने उनके मकान को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही रही थी। जब उन्होंने मना कर दिया तो  महिला ने उनकी पत्नी को वीडियो भेजने की धमकी दी और फर्जी एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।

आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि महिला की शिकायत पर एसडीओपी बलरामपुर याकूब मेमन के विरुद्ध अंबिकापुर महिला थाना में शून्य पर अपराध दर्ज किया है, जांच हेतू फाइल रायपुर पुलिस को भेजी गई है।


अन्य पोस्ट