सरगुजा

पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
15-Sep-2025 10:40 PM
पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

लखनपुर,15 सितंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र के जमगला में पुत्र ने पारिवारिक झगड़ा विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी है।  पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से  मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम लगभग 5 बजे रोशन वैष्णव ने पारिवारिक झगड़ा विवाद के चलते बांस डंडे से अपने ही पिता की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई।

लखनपुर पुलिस सोमवार को ग्राम जमगला घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है, साथ ही आरोपी पुत्र रोशन कुमार वैष्णव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी द्वारा घटना कार्य करना स्वीकार किया गया। लखनपुर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस  के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है।


अन्य पोस्ट