सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,13 सितंबर। नगर में माँ दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड द्वारा आयोजित 26वें वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 22 सितंबर से नवरात्रि प्रारंभ होते ही नगर का एकमात्र पंडाल बस स्टैंड परिसर में सजाया जाएगा।
समिति के कोषाध्यक्ष एवं आयोजनकर्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि माता रानी के दरबार के लिए भव्य पंडाल का निर्माण पथिक टेंट, सूर्या जायसवाल एवं कोलकाता से आए हुए कुशल कारीगरों की देखरेख में किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
पूजन के दौरान नगरवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरण के साथ-साथ स्टेडियम ग्राउंड में गरबा नृत्य, जगराता, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन आयोजनों से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहेगा।
समिति के सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों में राजेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अरविंद जयसवाल, अनमोल शर्मा, मुकेश तायल, कमलेश गुप्ता, प्रवीण मित्तल, संजय जयसवाल, नवीन सोनू जायसवाल, अंकित जायसवाल, अमित सोनी, बुली अग्रवाल, सूर्या जायसवाल, अजय कश्यप, काजू कश्यप, गोलू अग्रवाल, शेखर शर्मा, सोनू रजक, शुभम कश्यप, रूपम मित्तल, अरमान शर्मा सहित भारी संख्या में लोग सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।नगरवासी इस उत्सव को लेकर उत्साहित हैं और श्रद्धा-भक्ति से भरे वातावरण में माँ दुर्गा के जयकारों के साथ आयोजन की भव्यता देखने को बेताब हैं।