सरगुजा

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सप्ताह
13-Sep-2025 4:21 PM
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सप्ताह

अंबिकापुर,13 सितंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल संजय नगर अंबिकापुर में शुक्रवार को विद्यालय में प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सप्ताह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से हमारे राज्य की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर किया गया, ताकि बच्चे न केवल कक्षा में पढ़ाई गए ज्ञान को समझें बल्कि उसे वास्तविक जीवन से भी जोड़ सकें।

शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न स्थलों पर ले जाया गया, जिनमें  बैंक: जहाँ बच्चों ने धन जमा-निकासी की प्रक्रिया देखी और बैंकिंग कार्यों में कंप्यूटर व गणितीय गणना के प्रयोग को समझा। सब्ज़ी मंडी : जहाँ उन्होंने खरीद-फरोख्त, तौल, गणना और पैसों के लेन-देन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। स्वच्छता पार्क: जहाँ विद्यार्थियों ने कचरे के सर्वोत्तम उपयोग तथा उससे जुड़े आर्थिक प्रभाव के बारे में सीखा। इस सफल आयोजन में शिक्षिका तलत , ज्योति और सभी कक्षा अध्यापकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी इस अनुभवात्मक यात्रा से अधिकतम सीख प्राप्त कर सके।

विद्यालय का मानना है कि राज्य की रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह गतिविधि नन्हें विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और अनुभव का संगम बने। जिस प्रकार राज्य ने पिछले 25 वर्षों में सतत प्रगति और विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं, उसी प्रकार ये बच्चे भी व्यावहारिक शिक्षा से प्रेरित होकर आत्मविश्वासी, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। यह शैक्षणिक सप्ताह बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।


अन्य पोस्ट