सरगुजा

डेढ़ सौ से अधिक मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर पंजीकृत-सिंहदेव
12-Sep-2025 10:37 PM
 डेढ़ सौ से अधिक मतदाताओं के नाम एक  ही मकान नंबर पर पंजीकृत-सिंहदेव

कहा-अकेले अम्बिकापुर विधानसभा में 630 से अधिक डुप्लीकेट वोटर मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 सितंबर। अकेले अम्बिकापुर शहर के 111 मतदान केन्द्रों पर 388 ऐसे मकान हैं, जहां 20 या उससे अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में रजिस्टर हैं और ऐसे मतदाताओं की संख्या 10662 है। इस बात का रहस्योद्घाटन करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने यह भी बताया कि शहर में कुछ ऐसे मकान भी मौजूद हैं, जहां डेढ़ सौ से अधिक मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर पंजीकृत हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि अकेले अम्बिकापुर विधानसभा में 630 से अधिक डुप्लीकेट वोटर मौजूद हैं। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा नवनियुक्त जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारी और बीएलए के लिये ब्लॉक अनुसार संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस सिलसिले में आज अम्बिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एवं बीएलए की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यलय राजीव भवन में आयोजित हुई।

 अपने संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा चुनाव के बाद से ही पार्टी नेतृत्व को ऐस लग रहा था कि नतीजे गड़बड़ हैं। महाराष्ट्र चुनाव के एकतरफा नतीजों ने इस धारणा को और पुष्ट किया। 7 अगस्त को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उन तथ्यों को सामने रख दिया जो कि वोट चोरी के ठोस सबूत थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का व्यवहार भाजपा के अनुषांगिक संगठन की तरह का है। चुनाव आयोग की घोषणा के पहले ही भाजपा आईटी सेल चुनाव तारिखों की घोषणा कर देती है। चुनावों की घोषणा के पहले आयोग प्रधानमंत्री को उद्घाटन और लोकार्पण के अवसर देता है। चुनाव के चरणों को तय करते समय आयोग इस बात का ध्यान रखता है कि प्रधानमंत्री को प्रचार का अवसर मिले। अब जब मतदाता सूचियों में भारी गडबडी सामने आ रही है, और इन गड़बडिय़ों की जांच के बजाय आयोग सीनाजोरी कर रहा है ऐसे में यह धारणा पुष्ट हो रही है कि आयोग भाजपा का अनुषांगिक संगठन है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचि में हेराफेरी के लिये भाजपा के पास एक बडा तंत्र मौजूद है। उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि अपने 50 साल के राजनैतिक जीवन में मतदाता सूची में इतनी गड़बडिय़ां आज तक नहीं देखी जो विगत पांच-सात साल में आ गई है। पार्टी के नवनियुक्त बीएलए को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वाधिक जिम्मेदारी आप पर है। मतदाता सूची के निर्माण से लेकर चुनाव में मतदान तक एक बूथ पर आप पूरी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

 ऐसे में आपको भरपूर सतर्कता के साथ काम करना है। 

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूचियों में मौजूद गड़बडिय़ों को पकडऩे का काम प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मतदाता सूचियों की जांच हेतु तय बिंदुओं की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द अपना प्रतिवेदन देने का अनुरोध किया।

 उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों की विसंगतियों की जांच कर उन्हें शीघ्र ही आमजनता और प्रशासन के समाने प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरान विशेष तौर पर बीएलए को संबोधित करते हुए 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक बीएलए बूथ पर हमारे लिये पार्टी के सम्मानीय अध्यक्ष खडग़े जी के समतुल्य है। उसे अपने बूथ पर इसी भाव के साथ अपना शतप्रतिशत योगदान देना है।

बैठक को पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर ग्रामीण के अध्यक्ष  विनय शर्मा, संजय विश्वकर्मा, मो0 इस्लाम, विनित विशाल जायसवाल, इंद्रजीत सिंह धंजल, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, अनूप मेहता, जमील खान, जोन अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निकि खान, सोहन जायसवाल, अमित सिंह, अशोक सिंह, प्रेमनरायण तिवारी सहित अम्बिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सेक्टर प्रभारी एवं बीएलए मौजूद थे।


अन्य पोस्ट