सरगुजा

धार्मिक कार्यक्रमों में गैर धार्मिक और फूहड़ गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
11-Sep-2025 9:42 PM
धार्मिक कार्यक्रमों में गैर धार्मिक और फूहड़ गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

अंबिकापुर, 11 सितंबर। नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद शुभम जायसवाल ने आज अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप धार्मिक कार्यक्रमों में गैर धार्मिक और फूहड़ गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

 ज्ञापन में शहर में आयोजित किया जा रहे धार्मिक कार्यक्रम डांडिया, दुर्गा पूजा और विसर्जन के कार्यक्रमों में जिस प्रकार से लोगों के द्वारा गैर धार्मिक गानों का उपयोग किया जाता है ,उस गाने को प्रतिबंधित करने की मांग की।

अनुविभागीय दंडाधिकारी से यह भी मांग की गई कि जिन नियम शर्तों पर कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है, उन अनुमति में इसे शामिल करें कि किसी भी आयोजनकर्ता के द्वारा गैर धार्मिक गानों का उपयोग ना करें, केवल धार्मिक गानों का उपयोग ही इस प्रकार के आयोजनों में किया जाए, जिससे किसी के भावना को ठेस न पहुंचे. और अगर किसी आयोजन में इस प्रकार के गाने बजाए जाते हैं तो उसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्र प्रकाश सिंह, रोशन कनौजिया, अमित वर्मा ,राहुल सोनी ,मिथुन सिंह ,अतुल ताम्रेकर अंकित , रवि, संस्कार ,अंकुश ,शामिल रहे।


अन्य पोस्ट