सरगुजा

ट्रक चालक व खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास, 5 आरोपी गिरफ्तार
10-Sep-2025 10:55 PM
ट्रक चालक व खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 सितंबर। ट्रक चालक एवं खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुनिल कुमार जायसवाल पांडवपारा थाना पटना जिला कोरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके स्वामित्व के ट्रक कमांक सीजी/15 /डीएफ/7186 को इसका चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह के द्वारा ट्रक में आमाडाह एम.पी. से कोयला लोड कर ओडिशा जा रहा था, 29 अगस्त 2025 को सिलफिली आसपास खड़ी मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया जो भयवश मौक़े से भाग रहा था, तो पीछे से कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछा किये और ट्रक को रुकवाकर जानलेवा हमला कर चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह को ट्रक से बाहर निकालकर मारपीट किये किये हैं एवं ट्रक को तोडफ़ोड़ किया गया है। दोनों को भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है  मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम ने प्रकरण के आरोपियों की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम मुकेश राय, रोहित साह, शशीकांत भगत, गोपाल विश्वास, रंजीत विश्वास सभी निवासी गणेशपुर सिलफिली थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताये।ॉ

 आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर लिया जायगा।


अन्य पोस्ट