सरगुजा

पिकअप चोरी, खरीदार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
01-Sep-2025 4:50 PM
पिकअप चोरी, खरीदार समेत   3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,31 अगस्त। पिकअप वाहन चोरी के मामले में खरीदार आरोपी समेत 3 आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया पिकअप  वाहन बभनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अविनाश कुमार ताम्रकार ग्राम तपकरा थाना जिला जशपुर हाल मुकाम श्रीगढ़ थाना अम्बिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 अगस्त की दरम्यानी रात प्रार्थी के सकेण्ड हेड पिकअप  वाहन क्रमांक सीजी/10/एबी/0473 को काई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी गये पिकअप  वाहन के पता साजी दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल पावले कपाट बहरी थाना बतौली  उक्त पिकअप को घटना दिनांक को चोरी कर बभनी तरफ विक्रय किया है।  पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही अनिल पावले को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए अपने पूर्व परिचित साथी संदीप कुशवाहा निवासी कोटराही बसंतपुर के सहयोग से उक्त पिकअप  को ग्राम चैनपुर आसनडीह निवासी मुनेश कुमार कुशवाहा को 1.50 लाख रूपये में बेचने का सौदा कर  खरीददार आरोपी मुनेश कुमार कुशवाहा से कुल 11 हजार रुपये प्राप्त कर अपने साथी संदीप कुशवाहा को खर्च के लिए 1000/- रुपये देना बताया है, बाकी रकम स्वयं रखना एवं उक्त रकम खाने पीने में खर्च हो जाना बताया है। आरोपी की निशानदेही पर मामले में शामिल साथी आरोपी संदीप कुशवाहा बलरामपुर को पकडक़र पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।

 आरोपियों की निशानदेही पर मामले मे खरीददार आरोपी मुनेश कुमार कुशवाहा उत्तरप्रदेश के कब्जे से चोरी का पिकअप   को बरामद किया गया है। चोरी के पिकअप की खरीदी बिक्री करते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में धारा 317 (2),3 (5) बी. एन. एस. जोड़ कर प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट