सरगुजा
महापौर-सभापति ने झंडी दिखा किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के अंतिम दिन आज प्रात: 7:30 बजे संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी, खिलाड़ी, जिला प्रशासन एवं विभागीय कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रैली का शुभारंभ नगर निगम महापौर मंजूषा भगत एवं निगम सभापति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साइकिलिंग स्वस्थ जीवन, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस का सबसे सरल और प्रभावी साधन है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
रैली में शामिल प्रतिभागी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के संदेश के साथ शहर की प्रमुख मार्गों से गुजरे और लोगों को ‘फिटनेस रोज’ का संदेश दिया। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, नगर निगम के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। रैली के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के महत्व पर जागरूक किया गया और नियमित रूप से साइकिलिंग जैसी गतिविधियों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।


