सरगुजा

खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस का आंदोलन कल
28-Aug-2025 8:53 PM
खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस का आंदोलन कल

अंबिकापुर, 28 अगस्त। खाद की कमी और व्यापारियों के द्वारा की जा रही कालाबाजारी से जूझते किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा 29 अगस्त को ग्राम डिगमा में बनारस रोड पर सांकेतिक चक्काजाम और आंदोलन करेगी।

 खाद की कमी, किसानों के खाते से बिना सहमति फसल बीमा के प्रीमियम की कटौती और धान खरीदी पंजीकरण के नियमों के सरलीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने एक ज्ञापन प्रशासन को सौपा था। उसके माध्यम से 3 दिनों के अंदर किसानों की इन समस्याओं के निराकरण की मांग थी। 3 दिनों में प्रशासन से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कल सांकेतिक चक्काजाम और आंदोलन किया जाएगा। यह चक्काजाम दोपहर 12 बजे ग्राम डिगमा में बनारस रोड पर किया जायेगा जिसमें जिले भर से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किसानों भी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट