सरगुजा

राष्ट्रीय नेटबॉल सीनियर में सरगुजा की खुशबू का छत्तीसगढ़ टीम में चयन
26-Aug-2025 10:28 PM
राष्ट्रीय नेटबॉल सीनियर में सरगुजा की खुशबू का छत्तीसगढ़ टीम में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,26 अगस्त। सरगुजा जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी खुशबू गुप्ता ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। हरियाणा में आयोजित होने जा रही 4वीं फास्ट फाइव सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन छत्तीसगढ़ राज्य टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 31 अगस्त तक हरियाणा में खेली जाएगी।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा की खिलाड़ी खुशबू गुप्ता प्रतिदिन गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती हैं। अपनी निरंतर मेहनत और संघर्ष के बल पर उसने पहले भी नेटबॉल में सरगुजा को कई बड़ी उपलब्धियां दिलाई हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के महिला टीम सम्मिलित होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित खिलाडिय़ों को जांजगीर-चंापा कलेक्टर  जन्मेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त ट्रैकसूट व किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर एवं खेल अधिकारी सुब्रत प्रधान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एसएस बघेल तथा नेटबॉल एसोशिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश राठौर भी उपस्थित रहे।

 राष्ट्रीय मेडलिस्ट खिलाड़ी को बधाई दिये नेटबॉल संघ सरगुजा के सचिव रजत सिंह, पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह बिट्टू , के.पी. सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, हिमांशु जायसवाल, प्रिया जायसवाल, सहित समस्त जिला नेटबॉल संघ परिवार एवं सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ  ने हार्दिक बधाई प्रेषित की।


अन्य पोस्ट