सरगुजा

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: सरगुजा में बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम
23-Aug-2025 10:10 PM
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: सरगुजा में बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम

अम्बिकापुर 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, सरगुजा और महिला सशक्तिकरण केंद्र (मिशन शक्ति हब) के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लखनपुर में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर  विलास भोसकर के निर्देशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदेव राम प्रधान एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें बालिकाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में लैंगिक समानता, मासिक स्वच्छता, बाल विवाह, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, सखी वन स्टॉप सेंटर, वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। साथ ही नशामुक्त सरगुजा बनाने का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति हब की जेंडर विशेषज्ञ  नीलमणि एक्का, वित्तीय साक्षरता समन्वयक  नेहा सिंह, साइबर सुरक्षा सेल से  विक्की गुप्ता और  श्रुति तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य शशिधर पांडे, शिक्षकगण एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट