सरगुजा

तालाब में नहाते वृद्ध की डूबने से मौत
19-Aug-2025 9:54 AM
तालाब में नहाते वृद्ध  की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 18 अगस्त। थाना क्षेत्र के ग्राम गोरता धर्मशाला तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है।  लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  लखन राम राजवाड़े पिता रमजान राजवाड़े ग्राम गोरता इमली पारा  17 अगस्त  रविवार की दोपहर लगभग एक बजे  गांव के ही धर्मशाला तालाब में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शाम लगभग 4 बजे शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट