सरगुजा

युवती से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, गिरफ्तार
18-Mar-2025 9:46 PM
युवती से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 मार्च। युवती से रेप कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। थाना मणिपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 6 फरवरी को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की इंस्टाग्राम के माध्यम से अनुराग लहरे नामक युवक से जानपहचान हुई थी, जो खुद को बेंगलुरु का निवासी होना बताया था, जानपहचान होने के बाद अनुराग प्रार्थिया से मोबाइल के जरिये बातचीत करता था, कि 7 दिसंबर 2024 को अनुराग प्रार्थिया को फ़ोन कर जरुरी काम होने की बात बोलकर बस स्टैंड अम्बिकापुर बुलाया और प्रार्थिया को बस स्टैंड के एक होटल में ले जाकर रेप किया। इस दौरान आरोपी प्रार्थिया का अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में रखकर वायरल किया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी अनुराग लहरे को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम अनुराग कुमार लहरे बिलासपुर का होना बताया।आरोपी ने पीडि़ता से जबरन रेप करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल को तोड़ कर नष्ट कर देना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट