सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर संभाग का सबसे बड़ा एवं सुन्दर, नेचुरल गार्डन तथा लान से सुसज्जित स्वीमिंग पुल के साथ 3 स्टार होटल एण्ड रिसार्ट, द कमोदा रिसार्ट, बनारसरोड गांधीनगर अम्बिकापुर में गरबा नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें भाग्य लक्ष्मी टीवी सिरियल में करिश्मा बुआ का किरदार के रूप पारूल चौधरी, आज तक सास बहू बेटियां में ऐंकर के रूप में पारूल चौधरी मुंबई से 9 अक्टूबर गरबा में शहर से आये डांडिया प्रेमियों के साथ जलवा बिखेरेंगी।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ टाप मोस्ट एंकरिंग लक्ष्मी सिंह द्वारा 9 अक्टूबर को अपने सुरिली आवाज तथा अदा से सभी दर्शकों को मग्न मोहित करेंगी। अर्पिता सिंह, मिस इंडिया फोटोजेनिक, द्वारा प्रतियोगिता में विजेताओ का चयन जजेज का रोल अदा करेंगी।
द कमोदा रिसार्ट के संचालक सौरभ केसरवानी तथा आयोजन समिति में प्रतीक, हैप्पी मुखर्जी तथा प्रबंधक उमेश यादव ने बतलाया कि कमोदा रिसार्ट में पहली बार शहर का शानदार जगह भरपूर विशाल वाहनों के होटल के भीतर इन हाउस पार्किंग, नेचुरल फुलो से सुसज्जित वाटिका, स्वीमिंग पुल, एकमात्र कारपेट ग्रास लान जो करीब साठ हजार वर्गफुट में लगा है।
वाहनों के पार्किंग के लिए सिक्योरिटी गार्ड, बाउसंर, तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग रहेगा। आयोजन समिति ने पुरी व्यवस्था कर ली है। महिलाओं, बच्चे और पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था बेरिकेट की गई ।
गरबा डांडिया नाईट में स्वादिष्ट स्वाद रेस्टारेंट इन कमोदा के तरह से व्यवस्था काउंटर तथा राउण्ड टेबल की व्यवस्था की गई जो कि चार्जेबल है। लोग अपने आवश्यकता जरूरत के अनुसार कम कीमत पर खाने पीने का सामान खरीद सकते है। इस कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क सिंगल 500/- कपल दो व्यक्तियों के लिए 900 तथा फैमिली में चार परसन 1600, 5 वर्ष तक के नीचे बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
टी व्हीएस श्रीराम पंकज बसंल, द्वारा प्रतिभागियों में से लक्की ड्रा से जुपिटर स्कूटी दिया जा रहा है। इसके अलावे अन्य प्रतियोगिता में अलग-अलग अनेक ग्रुप डांस, कपल डांस, वेस्ट डांस, बच्चों के वर्ग में कई प्रकार के गेम प्रतियोगिता भी रखा गया है, सभी खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कार भी दिया जायेगा। जो मनोरंजन के साथ साथ उपहार भी पा सकेगें।
इस आयोजन का टाईटल स्पांसर के लिए शहर के कई नामी जामी कपंनी तथा सहयोगी जिसमें टीव्हीएस श्रीराम, मान्यवर, जैन फुट वियर, केरोवेट ओम हार्डवेयर, चिरंरश इवेंट, टूटेजा मेडिकल, शानू, टेंट, सेरिंग कन्द्रशन ए-क्लास कांटेक्टर, सोना महल के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट में कूपन टिकट दिखाने 40 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दिसम्बर तक के खरीदी पर दी जा रही है। पहली बार शहर के शांत जगह, भीड भाड से हटकर, सुकून शांत वातावरण, बनारसरोड गांधीनगर द कमोदा रिसार्ट अम्बिकापुर में इतना बड़ा आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लाइव डी0 जे0 गरबा बैंड मुबंई, तथा सेलिब्रटी परफारमेंस, अन लिमिटेड डांस म्यूजिक, ग्रांड इवेंट प्रोडक्शन, सोशल सेफ्टी सिक्युिरिटी, फैमिली ओरिइटेट इवेंट, कान्टेस्ट एण्ड एक्ससिटींग प्राइज, एमपल पार्किंग एरिया, की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम में हिन्दुओं के अलावे ईसाई, सिक्ख अन्य समुदाय के लोग शामिल हो सकते है।


