सरगुजा

नाबालिग से गैंगरेप, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
23-Aug-2024 9:52 PM
नाबालिग से गैंगरेप, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 23 अगस्त। नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने चंद घंटे में नाबालिग और एक आरोपी समेत एक सहयोगी को गिरफ्तार किया।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 21 अगस्त को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  20 अगस्त को प्रार्थिया की नाबालिग बहन अपनी सहेली के साथ बाहर गयी थी, जो देर शाम रात तक वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा नाबालिग को ढूंढने के दौरान अगली सुबह जानकारी मिली कि नाबालिग बहन अपनी सहेली के घर में रुकी हैं।

 परिजनों द्वारा नाबालिग को उसके सहेली के घर से लाकर पूछताछ किया गया। पीडि़ता बताई कि 20 अगस्त को  को पीडि़ता अपनी अन्य 2 सहेलियों के साथ घूमने के लिए नाबालिग के साथ मोटरसायकल में बैठकर झुंझ झरना खरसुरा गए थे। वहां पर पहले से ही राकेश उफऱ् छोटू एवं गिरजा प्रसाद बैठे हुए थे।

 मौक़े पर पहुंचने पर आरोपी राकेश और गिरजा पीडि़ता की दोनों सहेलियों को दौडक़र भगा दिए और इसी बीच नाबालिग एवं अन्य आरोपी गिरजा प्रसाद पीडि़ता के साथ बारी-बारी से रेप  किया एवं आरोपी राकेश मोटरसायकल के पास खड़ा होकर देख रेख कर रहा था।

इसके बाद नाबालिग एवं अन्य दोनों आरोपी मौक़े पर पीडि़ता को छोडक़र फरार हो गए, तब पीडि़ता घटनास्थल से बाद में अपनी सहेली के घर आकर रुकी थी। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में धारा 70(2) बी.एन.एस., पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2)6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। मामले में  नाबालिग एवं अन्य 2 आरोपी गिरजा प्रसाद उफऱ् छोटे उम्र 21 वर्ष निवासी खोंधला थाना उदयपुर , राकेश उफऱ् छोटू उम्र 20 वर्ष निवासी ललाती को पकड़ कर पूछताछ की। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

 आरोपियों के कब्जे से घटना के प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त किया गया। नाबालिग एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।


अन्य पोस्ट