सरगुजा
पीपल पत्ता तोडऩे गए वृद्ध की करंट से मौत
10-Jan-2023 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 10 जनवरी। पीपल पत्ता तोडऩे गए पतरापारा उदयपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है।
उदयपुर पुलिस के अनुसार सतइसा पूजा के लिए छठ तालाब के समीप स्थित पीपल पेड़ से पत्ता तोडऩे के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध राम कुवाम राजवाड़े की 11 के.व्ही. लाइन में चिपक जाने से मौत हो गई। बिजली तार में चिपकने से वृद्ध का पीठ सीना हाथ पैर व पहना हुआ कपड़ा जल गया तथा दोपहर करीब 1 बजे मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस सहायक उप निरीक्षक सौकी लाल राज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर अस्पताल रवाना किया। खुशियों भरा दिन एक पल में मातम में बदल गया। परिवार के लिए मार्गदर्शक का काम करने वाले बुजुर्ग के अचानक चले जाने से घर परिवार में शोक का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


