सरगुजा

एपीआई सरगुज़ा चैप्टर के डॉ. टोप्पो अध्यक्ष -डॉ अर्पण सचिव
24-Dec-2022 8:25 PM
एपीआई सरगुज़ा चैप्टर के डॉ. टोप्पो अध्यक्ष -डॉ अर्पण सचिव

अम्बिकापुर, 24 दिसंबर। चिकित्सकों के प्रतिष्ठित संगठन द एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया सरगुज़ा चैप्टर का गठन गत दिवस किया गया।  सर्व सम्मति से अध्यक्ष डॉ. अशोक टोप्पो, सचिव डॉ. अर्पण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष डॉ. हर्षप्रित सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश गुप्ता को मनोनीत किया गया। मैनपाट में आयोजित इस कार्यक्रम देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, डॉ. कलवित  डायबिटोलॉजिस्ट बिलासपुर, डॉ. जेके सिंह, डॉ. एम पी अग्रवाल, डॉ. प्रभात पांडेय राष्ट्रीय सदस्य एपीआई, डॉ. बी के सिंह अध्यक्ष बिहार चैप्टर सहित छत्तीसगढ़ के 80 से ज्यादा चिकित्सक उपस्थित हुए।

मैनपाट में आयोजित कार्यक्रम में स्वप्निल जयसवाल के बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट