सरगुजा

युवा कांग्रेस सरगुजा की जिला कार्यकारिणी की बैठक
21-Dec-2022 8:26 PM
युवा कांग्रेस सरगुजा की जिला कार्यकारिणी की बैठक

अम्बिकापुर,21 दिसंबर।युवा कांग्रेस सरगुज़ा की जि़ला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें कांग्रेस की रीति नीति पे चलने की बात की गयी तथा कार्यकारिणी विस्तार को लेकर चर्चा हुई।इस कार्यक्रम में युक़ा जि़लाध्यक्ष विकल झा,नीतीश चौरसिया,रजनीश सिंह प्रीतिका विश्वकर्मा, बलविंदर सिंह छाबड़ा,नीतीश ताम्रकर,नीरज पांडेय, अनमोल अम्बस्थ,गंगा राम,आमिर सोहैल,हिमांशु अग्रवाल,आकाश अग्रहरी,पवन साय,शुभ वर्मा,सोमा मुखर्जी,परी प्रजापति,आकाश यादव,सुरेंद्र गुप्ता, अभिषेक सोनी,गौतम गुप्ता,अनिकेत सोनी व काजल गुप्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट