सरगुजा

जरही के विभिन्न शक्ति केंद्रों में विस प्रभारी गौरीशंकर पहुंचे
19-Dec-2022 7:15 PM
जरही के विभिन्न शक्ति केंद्रों में विस प्रभारी गौरीशंकर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 दिसम्बर।
भाजपा मंडल जरही के विभिन्न शक्ति केंद्रों का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

दौरा कार्यक्रम अंतर्गत शक्ति केंद्र शकलपुर, सोनगरा, खड़ गवा, धरमपुर, कोट्या, मांडी डांड, जगरनाथ पुर, बंशिपुर, गोंदा, सिंगरी, दवन करा, केवरा के बूथ रजिस्टर, शक्ति केंद्र रजिस्टर का सत्यापन किया गया।

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने शक्ति केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि बूथों में नियमित बैठक करें और मोदी जी के मन की बात अनिवार्य एवं आवश्यक रूप से सुने और मन की बात के बाद बूथ में बैठक कर रजिस्टर का संधारण करें।

कार्यक्रम में मंडल प्रभारी अशोक सिंह,मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंडल महामंत्री समयलाल मिश्रा, वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह, गोपाल शरण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शरद चंद्र द्विवेदी, नारायण राजवाड़े एवं मंडल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता और शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ कमेटी के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट