सरगुजा

बेकाबू हो बाइक से गिरा, मौत
18-Nov-2022 8:02 PM
बेकाबू हो बाइक से गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,18 नवंबर।
बुजुर्ग बाइक सवार की अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगला के महुआ टिकरापारा में ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति प्लैटिना न्यू बाइक में सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां से दशगात्र कार्यक्रम से होकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम जमगला महुआ टिकरापारा के ट्रांसफार्मर के पास अनियंत्रित होकर के बाइक से बाइक सवार गिर गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

 सूरजपुर जिले के सोनपुर निवासी भइया लाल पिता जमुना  (60 वर्ष) के  रूप में मृतक की पहचान की गई। इसकी जानकारी लखनपुर पुलिस को दिए जाने के पश्चात मौके पर तत्काल 112 की टीम पहुंचकर घटना की जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना को दिए जाने के पश्चात परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई।


अन्य पोस्ट