सरगुजा

सट्टा-पट्टी खिलाने वाले 2 गिरफ्तार
30-Aug-2022 4:33 PM
सट्टा-पट्टी खिलाने वाले 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 30 अगस्त।
सट्टा-पट्टी का संचालन करने वाले 2 आरोपियों को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को ग्राम चिचोली भटगांव में  रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ का संचालन करने संबंधी सूचना मिली। जिस पर रेड कार्यवाही कर मनोज कुमार देवांगन उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्रमांक 6 भटगांव थाना भटगांव के कब्जे से नगदी 930 रुपए, सट्टा-पट्टी डॉट पेन, सुरेंद्र पटेल उम्र 32 साल साकिन चिचोली थाना भटगांवके कब्जे से नगदी रकम 970 रुपये, सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन, को समक्ष गवाहन केजब्त कर आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट