सरगुजा
भाजयुमो नगर कार्यसमिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 जुलाई। भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में भाजयुमो नगर कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश स्तरीय होने वाले आंदोलन व जनता के बीच जाकर युवाओं के बीच जाकर बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के विषय को लेकर लगातार आंदोलन के विषय को लेकर की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की रीढ़ की हड्डी है भाजयुमो। युवा मोर्चा के दम पर ही हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे और आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मुझे पूरा विश्वास है युवा मोर्चा लगातार जनहित मुद्दों पर सदैव आंदोलन करती रही है।
इसके पश्चात भाजपा के जिला मंत्री विकास पांडे का भी मार्गदर्शन मिला एवं नगर मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा द्वारा युवा मोर्चा के वन बूथ ट्वेंटी यूथ के बारे में जानकारी ली और युवा मोर्चा को कमर कस कर तैयार रहने को कहा। इसके पश्चात सह प्रभारी हर्ष जयसवाल का भी उद्बोधन हुआ एवं नगर के अध्यक्ष निशांत सिंह ने भी अपनी पूरी नगर की टीम को कमर कस के तैयार रहने को कहा और आने वाले समय में लगातार आंदोलन और उग्र रूप से युवा मोर्चा की उपस्थिति दर्ज होगा।
कार्यक्रम में मंच संचालन नगर के महामंत्री दीपक यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री रवि सोनी ने किया। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत उरांव, नगर के उपाध्यक्ष मोंटी यादव, राहुल मंडल, रिशु अम्बस्ट, सौरव मिश्रा मंत्री रजनीश सिंह, मनीष दुबे अभिजीत पांडे, ऋ षभ त्रिपाठी, दीपू पांडे मनीष सिंह, सानू तिवारी, विक्की यादव, विष्णु देव पांडे, आशीष अग्रवाल, सागर युवराज बेहरा, हनी दुबे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


