सरगुजा

ट्रैक्टर-बाइक में भिड़ंत, 3 घायल
26-May-2022 9:02 PM
ट्रैक्टर-बाइक में भिड़ंत, 3 घायल

लखनपुर, 26 मई। बुधवार की देर शाम लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए।  उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के अमगसी में करन, छोटू मझवार, बोधन राम निवासी नवापारा थाना दरिमा लडक़ी देखने आए हुए थे। लडक़ी देख कर बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने गृह ग्राम नवापारा लौटने के दौरान ग्राम बन्धा करमपाठ घाट में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार करन और छोटू दोनों के पैर में गंभीर चोट आई।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तत्काल एंबुलेंस 108 वा 112 को फोन किया गया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के चालक अनिल यादव, ईएमटी हरीश रजक मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को  लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉ. ओपी प्रसाद व ड्रेसर के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा पैर में गंभीर चोट होने के कारण दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है तो वहीं बाइक के पीछे बैठे युवक बोधन राम मामूली चोटें आई है।


अन्य पोस्ट