सरगुजा

बालिका से रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
01-May-2022 8:37 PM
बालिका से रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,1 मई।
बालिका के साथ रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार लखनपुर थाना के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत 29 अप्रैल की रात गांव में ही अपनी सहेली के साथ शादी देख घर आ रही 11 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही मनदीप लकड़ा (22) ने हाथ पकड़ कर पास के जंगल में ले जाकर रेप किया। काफी शोर मचाने के उपरांत आसपास के ग्रामीण मौके पर आए, जिससे युवक कुछ देर के उपरांत भाग निकला।

इसकी शिकायत पुलिस चौकी कुन्नी में पीडि़ता के परिजनों ने की।, जिस पर पुलिस ने आरोपी मनदीप लकड़ा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट