सरगुजा
एसडीएम के घर चोरी, दाल-चावल ले भागा, नाबालिग से पूछताछ
11-Mar-2022 9:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुसमी,11 मार्च। आज तडक़े बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कुसमी एसडीएम के घर में चोरी हो गई। चोर ने चावल-दाल सहित घरेलू सामान चोरी कर भागा। पुलिस ने एक संदिग्ध नाबालिग को धर दबोचा। उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक कुसमी एसडीएम एके लकड़ा के यहां करीब तीन-चार बजे चोर किचन की खिडक़ी में लगे रॉड को तोडक़र घर के अंदर घुसा, घर में रुपए-पैसों की पड़ताल शुरू की, कुछ नहीं मिला तो दाल-चावल सहित घरेलू सामान लेकर भाग गया। इधर एसडीएम ने किसी तरह अपने ड्राइवर को फोन कर बुलाया, जिसने दरवाजा तोडक़र उन्हें निकाला।
इस मामले में कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को रवाना किया था। शंका के आधार पर एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा है, पूछताछ जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


