सरगुजा
भाजयुमो ने की विस चुनाव तैयारी शुरू
25-Feb-2022 7:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 25 फरवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा संगठन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा के मद्देनजर अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे द्वारा हर बूथ पर 20 भाजपा के विचारवान यूथ को जोडऩे की बात कही थी, साथ ही हर शक्ति केंद्र में बैठक लेकर कमल वाहिनी बनाकर संगठन द्वारा मिले पत्रक को जल्द भर कर जिला में सौपें। जहाँ नगर महामंत्री व डी. सी रोड शक्ति केंद्र प्रभारी दीपक यादव ने आज जनपदपारा में बूथ में बैठक ली और सभी युवाओं को संगठनात्मक जानकारी देकर आने वाले चुनाव में भाजपा को अपनी बूथ में बढ़त दिलाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान सह प्रभारी अभिजीत पांडेय नगर उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, रिशु अम्बष्ट, हिमांशु सिंह भोलू, रोनी मिश्रा, अर्पित यादव, लकी सिंह सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


