सरगुजा
256 बोरा पुराना और गुणवत्ताहीन धान जब्त
22-Jan-2022 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
केदमा समिति में बेचने लाये थे धान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,22 जनवरी। केदमा समिति में पुराना एवं गुणवत्ताहीन धान बेचने आये ग्राम लालपुर के 2 किसानों से 256 बोरा धान जब्त किया गया।
केदमा समिति में पुराना एवं गुणवत्ताहीन धान बेचने आये ग्राम लालपुर के 2 कृषक जगना तथा नंदलाल से 256 बोरा धान जब्त किया गया। मौके पर किसानों ने बताया कि धान पुराना एवं गुववत्ताहीन है, जिसके बारे में उन्हें जानकारी थी, फिर भी धान बेचने हेतु लाया गया था।
शासन के निर्देशानुसार पुराना धान विक्रय नहीं करना है फिर भी कृषकों द्वारा जानकारी होने के बावजूद पुराना धान बेचने आये थे इसलिए मौके पर धान को जब्त किया गया है। एसडीएम अनिकेत साहू के मार्गदर्शन में शिवनारायण राठिया नायब तहसीलदार उदयपुर एवं सतपाल कंवर फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


